धर्मशाला : चार मंजिला बिल्डिंग की छत पर चढ़ा बैल, कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू
ewn24news choice of himachal 24 Apr,2024 2:04 pm
क्रांति संस्था और अग्निशमन विभाग कर्मियों ने उतारा
धर्मशाला। आ बैल मुझे मार मुहावरा तो आपने पढ़ा और सुना होगा। इसका अर्थ होता है जानबूझकर मुसीबत में पड़ना। कांगड़ा जिला के धर्मशाला में एक बैल ने भी कुछ ऐसा ही कारनामा कर डाला। न घास और न खेत, बैल चार मंजिला बिल्डिंग की सीढ़ियां चढ़कर छत पर तो पहुंच गया, लेकिन उतरने की हिम्मत नहीं कर पाया।
कोई इंसान होता तो फोन आदि करके मदद मांग लेता पर बैल किससे और कैसे मदद मांगता। चौथी मंजिल की छत पर दो दिन तक भूखा प्यासा, धूप में फंसा रहा। मामला धर्मशाला के चरान खड्ड के पास का है।
निर्माणधीन चार मंजिला इमारत की छत पर एक बैल फंसे होने की बात स्थानीय लोगों को पता चली तो उन्होंने क्रांति संस्था से संपर्क किया। सूचना मिलने के बाद धर्मशाला क्रांति संस्था के धीरज महाजन अपनी टीम के सदस्य और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे।
पर बैल को रेस्क्यू कर नीचे उतारना आसान न था। बैल जहां फंसा था वहां पर न तो जेसीबी औऱ न ही अन्य कोई मशीन जा सकती थी। बैल भी नीचे आने से डर रहा था और आक्रामक भी था।
ऐसे में बैल को सीढ़ियों से ही उतारने की योजना बनी। क्रांति संस्था के सदस्यों और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बैल को रेस्क्यू करके नीचे पहुंचाया।