छत्तीसगढ़ में हैंड ग्रेनेड फटने से हिमाचल के कांगड़ा निवासी BSF जवान की गई जान
ewn24news choice of himachal 06 Nov,2023 4:25 pm
इलेक्शन ड्यूटी के लिए तैनात थी फोर्स
फतेहपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हैंड ग्रेनेड फटने से हिमाचल के कांगड़ा जिला के जवान की जान चली गई है। बीएसएफ (BSF) जवान बलबीर चंद कांगड़ा जिला के विकास खंड फतेहपुर तहत पड़ती पंचायत नेरना के निवासी थे। बलबीर चंद के दो बेटे हैं। बलबीर चंद ने अभी हाल ही में नया मकान बनाया था।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव हैं और पहले चरण की वोटिंग 7 नवंबर को 20 जिलों में होगी। दंतेवाड़ा जिले में भी पहले चरण में वोटिंग होनी है।
दंतेवाड़ा नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के 12 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। इसलिए यहां चुनाव के मद्देनजर अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। बलबीर चंद भी अपनी बटालियन के साथ ड्यूटी पर तैनात था।
रविवार को चुनाव ड्यूटी के लिए कटेकल्याण पुलिस थाने में तैनात बीएसएफ (BSF) की 70वीं बटालियन की एक टीम तलाशी अभियान के लिए जा रही थी।
गश्ती दल थाना परिसर से बाहर जा रहा था। इसी दौरान हेड कांस्टेबल बलबीर चंद के पास पैकेट में रखा हैंड ग्रेनेड अचानक से ब्लास्ट हो गया।
घटना में जवान बलबीर चंद गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें तुरंत ही दंतेवाड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने बलबीर को मृत घोषित कर दिया। (BSF)