बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिला में एक बुजुर्ग दंपति की हत्या का मामला सामने आया है। पति और पत्नी के शव घर के पास गौशाला में खून से लथपथ मिले हैं। मामला पुलिस स्टेशन बरमाणा की पुलिस चौकी नम्होल के अंतर्गत पड़ती सिकरोहा पंचायत के चंदपुर गांव का है।
बता दें कि चंदपुर गांव के रूपलाल (65) अपनी पत्नी कमला देवी (60) के साथ घर में अकेले रहते थे। उनका एक बेटा है, जोकि बाहर नौकरी करता है। रविवार सुबह रोजाना की तरह दूध देने के लिए एक व्यक्ति उनके घर आया। काफी देर तक आवाज लगाने के बाद घर से कोई नहीं निकला तो उसने ग्रामीणों को इस बारे में बताया। ग्रामीणों ने दोनों की तलाश शुरू की। घर के पास ही गोशाला में जाकर देखा तो वहां पर दोनों पति और पत्नी खून से लथपथ पड़े थे। दोनों की मौत हो चुकी थी। यह देखकर ग्रामीणों के पांव तले से जमीन खिसक गई।
मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर डीएसपी हेडक्वार्टर मदन धीमान और नम्होल पुलिस चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिए और जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि रास्ते में पड़े कुछ गहने भी मिले हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मामला लूट से जुड़ा हो सकता है। हालांकि, सही कारणों का पता पुलिस जांच के बाद ही चल पाएगा। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया है।
डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।