केलांग। हिमाचल प्रदेश में बर्फ पिघलने के चलते नदी और नालों का जलस्तर बढ़ गया है। ऐसे में चंद्रभागा सहित लाहौल स्पीति के नदी और नालों की तरफ रुख करना किसी खतरे से कम नहीं है। सेल्फी या फोटो खींचते वक्त पैर फिसलने से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।
ऐसे में लाहौल स्पीति पुलिस ने जिला में आ रहे पर्यटकों से आग्रह किया है कि नदी एवं नालों की तरफ ना जाएं।क्योंकि बर्फ पिघलने के कारण नदी एवं नालों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जो खतरनाक साबित हो सकता है।