शिमला। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने तत्कालिक पूर्वानुमान (Current Forecast) जारी किया है। यह पूर्वानुमान शाम 3 बजे से 6 बजे तक है। पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो घंटों में चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की वर्षा और बिजली गिरने व आंधी तूफान चलने की संभावना है।
किन्नौर और लाहुल स्पीति जिले में अलग-अलग स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है। मंडी जिले में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। शिमला में भी आसमान में हल्के बादल छाए रहने का अनुमान है।
बता दें कि हिमाचल में प्रचंड गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए कुछ राहत भरी खबर है। अब लू परेशान नहीं करेगी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की अपडेट के अनुसार बीते 24 घंटों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश, ओलावृष्टि और अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है।
इससे तापमान में भी गिरावट आई है। हालांकि वीरवार को शिमला में धूप तो प्रदेश के कई हिस्सों में हल्के बादल छाए हुए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो आगामी दिनों में भी प्रदेश के मध्यम व अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं।
वहीं, मैदान क्षेत्रों के जिला ऊना, सिरमौर, सोलन, बिलासपुर और मंडी के कुछ भागों में तापमान हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। प्रदेश में मानसून 20 जून तक दस्तक दे सकता है।