बड़ी राहत: लॉरेट शिक्षण संस्थान कथोग में बायो पैथोलॉजी लैब शुरू
ewn24news choice of himachal 23 Feb,2023 11:05 am
आधुनिक उपकरणों से लैस है लैब
कथोग। कांगड़ा के ज्वालामुखी के पास कथोग स्थित लॉरेट शिक्षण संस्थान में बायो पैथोलॉजी लैब का उद्घाटन हो गया है। इस अवसर पर सचिव लॉरेट एजुकेशन सोसाइटी डॉ. मीरा सिंह मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे।
उन्होंने बायो पैथोलॉजी लैब खुलने की शुभकामनाएं दी। उद्धघाटन समारोह में स्पेशल अतिथि के रूप में एसडीएम जवालामुखी मनोज ठाकुर, डीएसपी सीपी सिंह, संस्थान के प्रबंधक एवं निर्देशक डॉ. रण सिंह, संस्थान के प्राचार्य एवं निर्देशक डॉ. एम आशावत, पंचायत प्रधान बड़ोली रीता सिंह आदि मौजूद रहे।
डॉ. एमएस ने बताया कि यह लैब आधुनिक उपकरणों से लैस है और इस लैब के खुलने से स्थानीय लोगों तथा नजदीकी शहरों के लोगों को अब कही दूर जाने की जरुरत नहीं है। यहां सभी प्रकार के रक्त में पाए जाने वाले विभिन्न पदार्थों और प्रोटीन, हार्मोन और इलैक्ट्रोलाइट्स जैसे शारीरिक तरल पदार्थों में परिवर्तन कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड की पहचान की जाएगी।
संस्थान प्रबंधक एवं निर्देशक डॉ. रण सिंह ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए बताया कि लॉरेट शिक्षण संसथान पहले भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे चुका है और दे रहा है। अब लोगों को पैथोलॉजी टेस्ट करवाने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। इस समारोह में संस्थान के सभी प्रोफेसर एवं अन्य स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।