बिलासपुर : जेबीटी के 70 पदों पर बैचवाइज भर्ती, काउंसलिंग 20 नवंबर से
ewn24news choice of himachal 16 Nov,2023 5:23 pm
24 नवंबर तक चलेगी ये भर्ती प्रक्रिया
बिलासपुर। प्रारंभिक शिक्षा विभाग बिलासपुर जल्द ही जेबीटी शिक्षकों के पद भरने वाला है। शिक्षा विभाग द्वारा बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जिला बिलासपुर में प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से जेबीटी के 70 पदों की बैचवाइज आधार पर भरे जाएंगे।
जेबीटी के 70 पदों की बैचवाइज भर्ती के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 20 नवंबर से 24 नवंबर तक होगी। इन पदों को अनुबंध आधार पर 17,820 रुपए के आधार पर भरा जाएगा। अभ्यर्थी जिनके नाम रोजगार कार्यालयों मे दर्ज हैं, वही इस काउंसलिंग के लिए पात्र होंगे। संबंधित अभ्यर्थियों को कॉल लेटर भेजे गए हैं। काउंसलिंग सुबह 10 बजे सुबह से मीटिंग हॉल उप निदेशक कार्यालय भवन बिलासपुर जिला बिलासपुर में निर्धारित की गई है।