CUET PG-2023 को लेकर बड़ी अपडेट, 60 कोर्स की परीक्षा होगी रिशेड्यूल
ewn24news choice of himachal 03 Jun,2023 7:16 pm
अधिक जानकारी के लिए NTA की वेबसाइट के साथ रहें जुड़े
नई दिल्ली। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-2023 (CUETPG-2023) को लेकर बड़ी अपडेट है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-PG) का आयोजन 05 जून 2023 से 17 जून 2023 के बीच कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड के जरिए तीन शिफ्ट में करेगा। पहली शिफ्ट सुबह साढ़े 8 से साढ़े 10 बजे, दूसरी शिफ्ट 12 से दो बजे, तीसरी शिफ्ट साढ़े 3 से साढ़े पांच बजे तक होगी।
कुछ उम्मीदवार जिन्हें उपरोक्त तिथियों के लिए अपना प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं हुआ है, उन्हें बाद के चरणों में प्राप्त होगा। 60 पाठ्यक्रमों की परीक्षा अन्य शिफ्ट और दिन में रिशेड्यूल होगी। उन पाठ्यक्रमों की सूची जहां परीक्षा फिर से आयोजित की जाएगी NTA की वेबसाइट पर अनुबंध- 1 में संलग्न है।
उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे एनटीए की वेबसाइट के संपर्क में रहें। यदि किसी उम्मीदवार को सीयूईटी (पीजी)-2023 के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है, तो वह एनटीए हेल्प डेस्क पर 011 40759000/011 69227700 पर संपर्क कर सकता है या cuet-pg@nta.ac.in पर ईमेल करें।