मंडी एएसपी की सरकारी गाड़ी और स्कूटी टक्कर मामले में बड़ा खुलासा, देखें वीडियो
ewn24news choice of himachal 07 Sep,2023 4:06 pm
पुलिस का दावा- खुद गिरा स्कूटी सवार
मंडी। हिमाचल के मंडी जिला के सौलीखड्ड में एएसपी मंडी सागर चंद शर्मा की सरकारी गाड़ी और पुलिस वाहन और स्कूटी की टक्कर का मामला सुर्खियां बना हुआ है। खबरों के अनुसार 29 अगस्त को सौलीखड्ड में एएसपी की सरकारी गाड़ी ने ओवरटेक करते हुए स्कूटी सवार को टक्कर मार दी।
सोशल मीडिया पर लोग इसको लेकर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं, मंडी पुलिस का दावा है कि स्कूटी को टक्कर नहीं मारी है, बल्कि गलत दिशा से सड़क पार करते गाड़ी को आता देख स्कूटी सवार हड़बड़ा गया और खुद गिर गया। मंडी पुलिस ने इसको लेकर सीसीटीवी फुटेज सहित सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है।
बताया है कि इस मामले में 29 अगस्त को सदर थाना मंडी में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है। हादसे के बाद घायल यशवंत ठाकुर को तुरंत पुलिस जीप में जोनल अस्पताल ले जाया गया व प्राथमिक उपचार के उपरान्त उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया तथा पुलिस ने तत्परता से इन्हें पीजीआई चंडीगढ़ पहुंचाने का प्रबंध किया।
वह पीजीआई में उपचाराधीन हैं। पुलिस की संवेदनाएं इस दुर्घटना में घायल यशवंत ठाकुर व उनके परिवार के साथ हैं व पुलिस उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती है।
मंडी पुलिस ने सोशल मीडिया पर प्रसारित अर्धसत्य खबरों का खंडन किया है। एएसपी की गाड़ी से स्कूटी सवार को टक्कर मारने की बात के आधा सच बताया है।
बताया है कि चलती बस के आगे से गलत दिशा से उतावलेपन में सड़क पार करके स्कूटी सवार सही दिशा से ओवरटेक कर रही पुलिस जीप के आगे जा गिरा, जोकि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है।
स्कूटी सवार विपरीत दिशा से चलती बस के आगे से सड़क पार करते हुए व हड़बड़ी में सड़क के बीच पीछे से आ रही पुलिस जीप के आगे बिना टक्कर के ही स्कूटी से गिर गया।
पुलिस ने खुद घायल को अपनी गाड़ी में तुरंत अस्पताल पहुंचाया व घायल के परिजनों व सहकर्मियों व आम जनता को उसी दिन मालूम हो गया था कि पुलिस की गाड़ी व स्कूटी सवार का एक्सीडेंट हुआ है।