Breaking News

  • मंडी : अग्निवीर भर्ती रैली में आज 636 युवाओं ने लिया भाग
  • हिमाचल में सूखी ठंड का कहर, शिमला में एक व्यक्ति की ली जान
  • HPPSC ने क्लास वन से थ्री तक के पदों के पेपर-1 का सिलेबस किया जारी
  • अच्छी नहीं खबर : हिमाचल में अगले सात दिन तक बारिश की नहीं संभावना
  • HPTDC के 18 होटल बंद करने का मुद्दा गरमाया, नरेश चौहान ने घेरी भाजपा
  • हिमाचल लोक सेवा आयोग ने इस स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट किया घोषित
  • मेजर अशोक कपूर और कविता कपूर को शादी की 17वीं सालगिरह की बधाई
  • CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट की जारी-15 फरवरी से होंगी
  • हिमाचल CPS मामला : तीसरी याचिका पर भी कोर्ट ने सुनाया फैसला
  • नूरपुर : बरोह में एक घर से 12 पेटी अवैध देसी और अंग्रेजी शराब बरामद

लाहौल स्पीति में बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन, करीब 16 घंटे चला-250 लोग सुरक्षित निकाले

ewn24news choice of himachal 27 May,2023 12:45 pm

    भारी बर्फबारी के चलते बारालाचा ला में फंस गए थे वाहन

    केलांग। मई माह खत्म होने को है और लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी का दौर जारी है। भारी बर्फबारी के चलते लाहौल स्पीति जिला में फंसे 250 लोगों को रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन भारी बर्फबारी के बीच करीब 15 से 16 घंटे तक चला। यह  दूसरी घटना है, जिसमें काफी संख्या में पर्यटक खराब मौसम के कारण फंस गए थे। बता दें कि  बारालाचा ला की तरफ से आने वाले एक पर्यटक वाहन में सवार लोगों ने बारालाचा ला के पास लगभग 10 किलोमीटर ट्रैफिक जाम की सूचना SCP Darcha को दी।
    हिमाचल में 20 बने नायब तहसीलदार, रिजल्ट किया घोषित

    सूचना मिलने के बाद हेड कांस्टेबल सीता राम के नेतृत्व में एक बचाव दल बारालाचा ला की ओर रवाना हुआ।  इस दल में कांस्टेबल रविशंकर, राजेंद्र,विनोद और एसपीओ  (SPO) तेनजि शामिल थे। दल मौके पर पहुंचा तो  वहां पर जिंग जिंग बार बीआरओ 70 आरसीसी के मेजर रविशंकर के नेतृत्व में बीआरओ का बचाव दल भी मौके पर मौजूद था। लगभग 300 से 400 बड़े वाहन (HMV), करीब 80 से 90 छोटे चोपहिया वाहन (LMV), 30 से 40 बाइकर्स ट्रैफिक जाम के कारण फंसे हुए थे।

    इस बीच लाहौल होटलियर एसोसिएशन, ईको (Eco) टूरिज्म सोसायटी व माउंटेन जर्नीज़, जिस्पा का‌ बचाव दल भी मौका पर पहुंचा व दो अन्य पुलिस बचाव दल भी केलांग से बारालाचा ला पहुंचे। जिला पुलिस के जवान, BRO कर्मयोगियों, लाहौल होटलियर एसोसिएशन, ईको (Eco) टूरिज्म सोसायटी व माउंटेन जर्नीज़ जिस्पा के बचाव दल ने संयुक्त रूप से बचाव अभियान चलाया और  एलएमवी (LMV) गाड़ियों को बारालाचा से निकाल कर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। आरएमओ 809 एएमआईआर (RMO 809 AMIR) ने फंसे वाहनों में लगभग 130 मरीजों का आकलन किया और आवश्यक दवाएं दीं।
    जरा ध्यान दें : मंडी से पंडोह फोरलेन रात को तीन घंटे रहेगा बंद

     

    इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
    भारी बर्फबारी के बावजूद लाहौल स्पीति पुलिस के अधिकारियों, बीआरओ के कर्मयोगियों और लाहौल होटलियर एसोसिएशन, Eco टूरिज्म सोसायटी व माउंटेन जर्नीज़, जिस्पा की बचाव टीम ने अपनी सुरक्षा और आराम की परवाह किए बिना फंसे हुए लोगों की सहायता की।  करीब 15-16 घंटों तक चले बचाव कार्य में अधिकतम  गाड़ियों को सुरक्षित निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है, जिससे लगभग 250 लोगों को सुरक्षित निकाला गया।

    कुछ HMV बारालाचा पास पर फंसे हुए हैं, जिन्हें भारी बर्फबारी और ठंडे तापमान के कारण रात के दौरान निकाला नहीं जा सका है। शेष फंसे  HMV वाहनों को निकालने के लिए  बचाव कार्य प्रातः आरंभ किया गया है।
    लाहौल स्पीति पुलिस ने मौका पर पहुंचे लाहौल होटलियर एसोसिएशन, ईको (Eco) टूरिज्म सोसायटी व माउंटेन जर्नीज़ के सदस्यों की इस बचाव कार्य के लिए आगे आने व खुद के जीवन की परवाह किए बिना बचाव कार्य को पूरा करने में स्थानीय पुलिस व BRO की सहायता करने के लिए प्रशंसा की है और आभार व्यक्त किया है।



    एसपी लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने जिला में आने वाले पर्यटकों से जिला प्रशासन व जिला पुलिस द्वारा मौसम के मद्देनजर समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की पालना करने का आग्रह किया है। पिछले सप्ताह में यह‌ इस प्रकार की दूसरी घटना है, जिसमें काफी संख्या में पर्यटक खराब मौसम के कारण फंस गए थे। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव मुश्तैद है। फिर भी आप सभी से जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा जारी निर्देशों की पालना कर सहयोग देने का निवेदन किया जाता है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके।


    हरिपुर रैली में पहुंचे मुख्यमंत्री के पैतृक गांव बैह ढोंटा के निवासी


    हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather