बीएड सत्र 2023-24 के लिए खाली सीटों को लेकर HPU का बड़ा फैसला
ewn24news choice of himachal 25 Nov,2023 6:45 pm
29 व 30 नवंबर को होगी ऑफलाइन काउंसलिंग
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) ने बीएड में स्पॉट एडमिशन लेने का अवसर प्रदान किया है। एचपीयू ने बीएड सत्र 2023-24 के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग में बची हुई सीटों के लिए छात्रों (जिन्होंने प्रवेश परीक्षा में भाग लिया है) को मेरिट आधार पर प्रवेश लेने का मौका दिया है। अधिष्ठाता अध्ययन आचार्य बीके शिवराम ने बताया कि बीएड की खाली पड़ी सीटों के लिए छात्रों को प्रवेश लेने का मौका दिया जा रहा है।
लगभग 400 सीटों के लिए 29 व 30 नवंबर, 2023 को ऑफलाइन काउंसलिंग विश्वविद्यालय के सभागार में मेरिट के आधार पर आयोजित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि 27 नवंबर, 2023 को एचपीयू (HPU) की वेबसाइट द्वारा छात्रों को पूरी जानकारी प्राप्त होगी और कॉलेज स्तर पर कितनी सीटें मेरिट आधार पर भरी जाएंगी यह भी जानकारी विश्वविद्यालय (HPU) वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। छात्रों को 27 व 28 नवंबर, 2023 को विश्वविद्यालय पोर्टल पर जाकर 200 रुपये फीस के साथ काउंसलिंग फार्म भरना होगा।
विद्यार्थियों को संबंधित सभी मूल प्रमाण पत्र लेकर विश्वविद्यालय सभागार में 29 व 30 नवंबर को ऑफलाइन काउंसलिंग (जोकि मेरिट के आधार पर भरी जाएंगी) में भाग लेना होगा। उन्होंने बताया कि जिन छात्रों का प्रवेश हो जाएगा उन्हें 5880 रुपये उसी समय विश्वविद्यालय में जमा करवाने होंगे।
बाकी 25 हजार रुपए की राशि जिस महाविद्यालय में उनका दाखिला होगा उस महाविद्यालय में 2 दिसम्बर, 2023 तक जमा करवाने होंगे। उन्होंने कहा कि इस काउंसलिंग में सिर्फ वही विद्यार्थी भाग ले सकेंगे, जिन्होंने बीएड प्रवेश परीक्षा दी होगी और जिनका प्रवेश अभी तक कहीं भी नहीं हुआ होगा।