हिमाचल में बड़ी कार्रवाई : 35 जुआरी 18 लाख नकदी के साथ पकड़े, केस दर्ज
ewn24news choice of himachal 16 Nov,2023 2:06 pm
रामपुर और ब्रो पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
रामपुर। हिमाचल प्रदेश में रामपुर और ब्रो पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। रामपुर व ब्रो पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल्लू जिला की निरमंड तहसील के पोशना में 35 जुआरियों को 18 लाख रुपए से अधिक की नकदी के साथ पकड़ा है। यह अपने आप में पहला मामला है जिसमें इतनी बड़ी रकम और लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
डीएसपी रामपुर शिवानी महला की अगुवाई में दोनों थानों की पुलिस ने इस मुहिम को अंजाम दिया है। डीएसपी ने बताया कि 35 के करीब जुआरी एक साथ बैठ कर जुआ खेल रहे थे। जैसे उन्हें इसकी सूचना मिली तो उन्होंने दोनों थानों की पुलिस टीम तैयार की और इन लोगों से मौके पर ही 18 लाख 38 हजार 610 रुपए की नगद राशि भी जब्त की।
इसके बाद ब्रो पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि कई दिनों से ब्रो और आसपास के क्षेत्र में जुआ खेलने की शिकायतें आ रही थी जिसके तहत रामपुर थाने में भी कई मामले दर्ज किए जा चुके हैं और जिला कुल्लू के पोशना में भी मामला दर्ज किया है।