नूरपुर में नशे के खिलाफ जगाएंगे अलख, 29 नवंबर को होगी मैराथन
ewn24news choice of himachal 25 Nov,2023 8:08 pm
खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह दिखाएंगे हरी झंडी
ऋषि महाजन/नूरपुर। पुलिस तथा प्रशासन द्वारा नशे के विरुद्ध जारी मुहिम को और सशक्त बनाने के लिए राष्ट्रीय एड्स दिवस के उपलक्ष्य पर 29 नवंबर को नूरपुर में महिला व पुरुष वर्ग की मैराथन आयोजित की जाएगी।
एसडीएम गुरसिमर सिंह ने बताया कि 5 किलोमीटर लंबी इस मैराथन को लोक निर्माण व खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह सुबह 10 बजे काली माता मंदिर बौड़ से हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।
एसडीएम ने बताया कि महिला व पुरुष वर्ग की मैराथन के प्रतिभागी विजेता को 5100-5100 रुपए जबकि उपविजेता को 3100-3100 रुपए की राशि इनाम के रूप में दी जाएगी।
इसके अतिरिक्त तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 2100-2100 रुपए की राशि पुरस्कार के तौर पर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस मैराथन में शामिल होने के लिए कोई भी व्यक्ति 27 नवंबर तक क्यूआर कोड पर स्कैन करके अपना नाम पंजीकृत करवा सकता है। उन्होंने लोगों विशेषकर युवाओं से इस मैराथन में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।