ज्वालामुखी में तीन दिन नहीं दौड़ेंगे ऑटो रिक्शा, हड़ताल पर गए ऑपरेटर
ewn24news choice of himachal 23 Aug,2023 8:00 pm
मंदिर मार्ग पर ऑटो रिक्शा आवाजाही बंद होने से भड़के
ज्वालामुखी। कांगड़ा जिला के प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर मार्ग पर ऑटो रिक्शा की आवाजाही बंद करने को लेकर ऑटो रिक्शा ऑपरेटर यूनियन ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
ऑटो रिक्शा ऑपरेटर यूनियन ने तीन दिन (23 अगस्त से लेकर 25 अगस्त) तक ज्वालामुखी में ऑटो रिक्शा सेवाएं बंद रखने का फैसला लिया है। बुधवार को ऑटो सेवाएं बंद होने के कारण स्थानीय लोगों और बाहर से आए श्रद्धालुओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
अस्पताल व अन्य सरकारी दफ्तरों में जरूरी काम के लिए आए लोगों या सामान लाने-ले जाने वालों को बिना ऑटो के काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।। वहीं, ज्वालामुखी मंदिर में दर्शनों के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं को भी ऑटो सेवाएं न मिल पाने के कारण काफी परेशानी हुई।
मां ज्वाला ऑटो ऑपरेटर यूनियन के प्रधान शांति प्रकाश, महासचिव संजीव कुमार शर्मा, सचिव देवराज चौधरी, कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा, सदस्य विनोद सिंह, जीत लाल, सागर ठाकुर, प्रेमजीत शर्मा, अनिल कुमार, विनोद शर्मा, जगदीश कुमार, विपिन कुमार, मनजीत शर्मा व सुभाष चंद आदि ने कहा कि ऑटो रिक्शा ऑपरेटर यूनियन के करीब 100 ऑटो ऑपरेटर हैं। पुराना मंदिर मार्ग गेट नंबर चार से होकर मंदिर तक स्थानीय व्यक्तियों व यात्रियों को सेवाएं प्रदान करते थे।
पिछले करीब चार महीनों से प्रशासन ने मंदिर मार्ग ऑटो रिक्शा के लिए बंद कर रखा है। उस रास्ते को बहाल करवाने के लिए ऑटो रिक्शा ऑपरेटर यूनियन ने 23 अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक सेवाएं बंद रखने का फैसला लिया है।
ऑटो रिक्शा ऑपरेटर यूनियन ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और डीसी कांगड़ा से गुहार लगाई है कि पुराना मंदिर मार्ग फिर से ऑटो रिक्शा ऑपरेटर यूनियन को विश्वास में लेकर बहाल किया जाए।
यूनियन का कहना है कि प्रशासन के इस फैसले के चलते ऑटो रिक्शा चालकों को काफी नुकसान हो रहा है। ऐसी महंगाई में घर चलाना और परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो रहा है।
इसके साथ ही ऑटो रिक्शा ऑपरेटर यूनियन ने ज्वालामुखी में पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए हैं। यूनियन का कहना है कि यहां पर ऑटो रिक्शा की पार्किंग व्यवस्था भी सही नहीं है।
100 ऑटो रिक्शा ऑपरेटर के लिए सिर्फ पांच ऑटो की ही भूमि आवंटित की गई है। इस समस्या का हल भी प्रशासन जल्द करे। ऑटो रिक्शा ऑपरेटर यूनियन ने कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी जाती तो 28 अगस्त, 2023 को एसडीएम ऑफिस के प्रांगण में ऑटो रिक्शा चालक परिवार सहित धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।