वायरल ऑडियो से नूरपुर कांग्रेस में मची खलबली, इस्तीफे देने तक की आई नौबत
ewn24news choice of himachal 09 Nov,2023 9:37 pm
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने की निंदा
ऋषि महाजन/नूरपुर। वायरल ऑडियो ने नूरपुर कांग्रेस में खलबली मचा दी है। नौबत इस्तीफे देने की आ गई है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने वायरल ऑडियो मामले में जांच की मांग की है। बता दें कि ऑडियो कथित रूप से युवा कांग्रेस के एक पदाधिकारी का बताया जा रहा है।
वायरल ऑडियो में युवा नेता और एक अन्य व्यक्ति के बीच वार्तालाप है। युवा नेता कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि वह अब निक्के (नूरपुर के विधायक रणबीर सिंह ) की स्पोर्ट करेगा। युवा नेता तबादलों को लेकर पूर्व विधायक अजय महाजन से खफा दिखा।
ऑडियो वायरल होने के बाद नूरपुर ब्लॉक कांग्रेस में रोष है। नूरपुर ब्लॉक कांग्रेस की वीरवार को हुई बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई। ब्लॉक कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से इसकी निंदा की है। साथ ही पार्टी हाईकमान से कार्रवाई की मांग की है। चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई न हुई तो ब्लॉक और जिला पदाधिकारी इस्तीफा देंगे।
बैठक की जानकारी देते हुए कांग्रेस जिला कांगड़ा महामंत्री शाम लाल ने बताया कि बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए। वहीं, अभी युवा कांग्रेस सचिव अमित पठानिया का एक ऑडियो वायरल हुआ है, उसको लेकर भी चर्चा हुई।
उन्होंने कहा कि बड़े ओहदों पर बैठे पदाधिकारी पार्टी के भीतरघात कर रहे हैं, ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर निकाला जाए। अगर पार्टी ऐसा नहीं करती है तो सभी ब्लॉक और जिला कांग्रेस पदाधिकारी अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे देंगे।
वहीं, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने कहा कि ब्लॉक कांग्रेस स्तर की बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष सुशील मिंटू ने की है। पूर्व विधायक अजय महाजन किसी निजी कार्य के चलते नहीं आ सके। बैठक में कार्यकर्ताओं में जोश देखा गया है।
वायरल ऑडियो मामले में उन्होंने कहा कि संगठन का कोई कार्यकर्ता गदारी करता है तो उसे बक्शा नहीं जाएगा। संगठन के बिना कार्यकर्ता नहीं है। वह इसका कड़ा विरोध करते हैं। ब्लॉक कांग्रेस ने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।