असम की याचिका कमेटी ने किया शिमला विधान सभा सचिवालय का दौरा
ewn24news choice of himachal 18 Nov,2023 3:47 pm
दो दिन के हिमाचल दौरे पर हैं सात सदस्यीय कमेटी
शिमला। असम विधानसभा की 7 सदस्यीय याचिका समिति ने आज शिमला विधान सभा का दौरा किया और ई विधान प्रणाली को भी जाना। कमेटी हिमाचल प्रदेश के दो दिन के दौरे पर हैं।
आज कमेटी ने हिमाचल प्रदेश विधान सभा में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया से मुलाकात कर प्रदेश विधान सभा सदन के इतिहास और वर्तमान स्थिति को लेकर जानकारी साझा की।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि विधान सभा की याचिका कमेटी का बहुत महत्व होता है। हिमाचल विधानसभा में भी इस तरह की व्यवस्था रही है और बाद में कमेटी को रद्द किया गया था अब फिर से कमेटी को बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठनियाया ने कहा कि शीतकालीन विधान सभा सत्र को लेकर सरकार से दो प्रस्ताव मिले हैं जिसको लेकर विधान सभा ने अपनी सहमति दे दी है। सरकार जिस पर मंजूरी देगी विधान सभा सचिवालय उसमें सत्र का आयोजन करवाने के लिए तैयार है।
याचिका कमेटी के अध्यक्ष तेराश गोवाला ने बताया कि हिमाचल प्रदेश आकर अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि याचिका कमेटी किसी भी विधानसभा में बेहद महत्वपूर्ण होती है।