हिमाचल : महिलाओं को 1,500 रुपए भत्ते को लेकर अनुराग ठाकुर की बड़ी बात
ewn24news choice of himachal 12 May,2023 5:43 pm
बोले-जब से बनी सरकार तब से ब्याज सहित देना होगा
कांगड़ा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल में महिलाओं को प्रतिमाह 1,500 रुपए भत्ता देने के मामले में बड़ी बात कही है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि महिलाओं को जब मर्जी पैसा दीजिए, पर जब भी महिलाओं को खाते में पैसा डाला जाए तो सरकार बनने के टाइम से ब्याज सहित डाला जाए।
यानी की जब से सरकार का गठन हुआ है उस माह से महिलाओं को पैसा मिलना चाहिए। वीरवार को कांगड़ा जिला के रानीताल पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में संबोधन में अनुराग ठाकुर ने कहा कि वह उपचुनाव को लेकर पंजाब के जालंधर में थे तो वहां महिलाओं को 14 माह से एक हजार रुपए नहीं मिला है। महिलाएं 14 माह से इंतजार कर रही हैं।
हिमाचल में भी सरकार बने पांच माह का समय हो चुका है पर अब तक पैसा महिलाओं के खाते में नहीं आया है। अभी सरकार को पांच माह हुए हैं, इसलिए हम भी समय दे रहे हैं, लेकिन जब भी खाते में पैसा डाला जाए तो जिस दिन से सरकार बनी उस दिन से ब्याज सहित दिया जाए। ताकि किसी बहन को ऐसा न लगे कि मुझे 6, 10 या 12 माह लेट मिला है।
जब महिलाओं को ब्याज सहित पैसा खाते में डाला जाएगा तब समझा जाएगा कि कांग्रेस ने वादा पूरा किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री, मंत्री और अन्य कांग्रेसी नेता बोलते हैं कि हमारी सरकार पांच साल के लिए बनी है। अगर चार साल बाद 6 माह का पैसा दे भी दिया तो पिछला पैसा कौन देगा।