मेडिकल कॉलेज चंबा में एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक, इन मुद्दों पर चर्चा
ewn24news choice of himachal 27 Nov,2022 6:54 pm
कार्यकारी प्राचार्य डॉ. पंकज गुप्ता ने की अध्यक्षता
चंबा। पंडित जवाहर लाल नेहरू सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल चंबा हिमाचल के सभागार में एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी प्राचार्य डॉ. पंकज गुप्ता के द्वारा की गई। बैठक में पिछली बैठकों की कार्यवाही की रिपोर्ट पर चर्चा की गई।
साथ ही एमबीबीएस बेंच 2022-23 में शामिल हुए प्रशिक्षुओं के प्रति शून्य सहनशीलता का पालन, कॉलेज परिसर में सीसीटीवी कैमरों पर भी मंथन किया गया। सदर चंबा थाना प्रभारी द्वारा रैगिंग के संवेदनशील बिंदु की जांच और समीक्षा की।
बैठक में एसडीएस चंबा अरुण शर्मा, मेडिकल कॉलेज चंबा के अतिरिक्त निदेशक निशांत ठाकुर, एंटी रैगिंग कमेटी मेंबर सेक्टरी डॉ. प्रदीप सिंह, मेडिकल कॉलेज चंबा एसीएफ हंसराज, सदर थाना प्रभारी, डिप्टी एमएस डॉ. देवेंद्र कुमार, डॉ. मणिक सहगल, नर्सिंग स्कूल पीएनओ कुसुम गुरंग, वार्डनर ब्वॉयज होस्टल डॉ. परवीन कुमार, वार्डनर गर्ल्स होस्टल डॉ. बलरीत कौर और एमबीबीएस प्रशिक्षु के सभी बेंच के सीआर, जीआर व सहित नर्सिंग स्कूल सीआर व जीआर सहित अन्य मौजूद रहे।