अग्निवीर भर्ती : कांगड़ा और चंबा जिला के अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी
ewn24news choice of himachal 17 Apr,2024 3:43 pm
ऑनलाइन लिखित परीक्षा 22 अप्रैल से
पालमपुर। अग्निवीर ऑनलाइन लिखित परीक्षा के लिए कांगड़ा और चंबा जिला के उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।
कांगड़ा और चंबा जिला के अग्निवीर आवेदकों की प्रथम चरण ऑनलाइन लिखित परीक्षा 22 अप्रैल, 2024 से शुरू होगी। सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर (हिमाचल प्रदेश) के भर्ती निदेशक कर्नल मनीष शर्मा (सेना मेडल) ने ये जानकारी दी है।
जिन अभ्यर्थियों का आवेदन असफल पंजीकृत हुआ है और किसी तकनीकी कारण से प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं हुआ है वे सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर (हिमाचल प्रदेश) में ऑनलाइन लिखित परीक्षा से 3-4 दिन पहले निजी तौर पर संपर्क कर सकते हैं।
अभ्यर्थी यह भी ध्यान दें कि परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र में दिए हुए तिथि, स्थान व समय पर पहुंचे अन्यथा प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
परीक्षा केंद्रों पर अभ्यार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, ब्लूटूथ, लैपटॉप, मोबाइल फोन लाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
कर्नल मनीष शर्मा (सेना मेडल) ने यह भी बताया कि सेना भर्ती प्रक्रिया कम्प्यूटरीकृत, निष्पक्ष और पारदर्शी हैं। आवेदक किसी भी दलाल से संपर्क न करें, वह भर्ती प्रक्रिया में आपको मदद नहीं कर सकते।