त्रियूंड के बाद मांझी खड्ड में इंग्लैंड टीम की मौज-मस्ती, भा रही धौलाधार की हसीन वादियां
ewn24news choice of himachal 09 Oct,2023 9:38 pm
धर्मशाला। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप मैच खेलने पहुंचे इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी खनियारा के जूहल के पास मांझी खड्ड में मौज-मस्ती करने पहुंचे। इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी अपने इस हिमाचल दौरे को यादगार बनाने के लिए धर्मशाला की वादियों में लुत्फ उठाने का कोई मौका नहीं गंवाना चाहते। इस दौरान धौलाधार की हसीन वादियों और मांझी खड्ड में मौज-मस्ती करते हुए उन्होंने खूब तस्वीरें और वीडियो भी बनाए और अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट भी की।
इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम धौलाधार के पहाड़ों की गोद में स्थित विश्व प्रसिद्ध त्रियूंड ट्रैक में घूमने पहुंची थी। इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज डेविड विली, गस एटकिंसन सहित अन्य खिलाड़ी और स्टाफ व पुलिस जवानों में हेड कांस्टेबल संजीव, कांस्टेबल रोहित सिपहिया, शशि व रविंद्र के साथ खड़ा डंडा होते हुए पैदल विश्व प्रसिद्ध त्रियूंड ट्रैक में घूमने पहुंचे थे। ये सभी छह किलोमीटर के त्रियूंड ट्रैक पर तेजी से चढ़ाई करते हुए मात्र सवा घंटे में पहुंच गए। विश्व प्रसिद्ध त्रियूंड ट्रैक में इंग्लैंड टीम खिलाड़ियों ने चाय का भी आनंद लिया।
खिलाड़ी मैक्लोडगंज बाजार में भी घूमे। इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों को मैक्लोडगंज की सड़क पर देखते ही पर्यटकों और स्थानीय लोगों में क्रिकेटरों के साथ सेल्फी लेने की होड़ लग गई।
इनके अलावा पिछली बार की विश्व विजेता टीम इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन भी धर्मशाला की पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में सैर-सपाटा करते नजर आए। उनको देखकर भारी संख्या में सैलानी तथा स्थानीय लोग जुट गए। किसी ने उनकी फोटो ली तो कोई सेल्फी लेने में जुट गया। बांग्लादेश के कुछ खिलाड़ी भी मैक्लोडगंज में घूमते नजर आए।