अखिलेश बोले- कांग्रेस सरकार बनते ही क्यों बंद हुई सीमेंट कंपनियां-दें जवाब?
ewn24news choice of himachal 17 Feb,2023 5:17 pm
सिर्फ एक आदमी के लिए काम कर रही मोदी सरकार
शिमला।अडानी समूह को लेकर हिडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को शिमला में कहा कि भाजपा सरकार आम आदमी की न होकर अडानी की है। देश की मोदी सरकार म्यूट मोड और अडानी लूट मोड में हैं। यह देश के हित में नहीं है और कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि अडानी के पास पैसा कहां से आया, इसकी जांच होनी चाहिए। देश अमृत महोत्सव मना रहा है, लेकिन अमृत महोत्सव केवल अडानी के लिए है जनता की समस्याएं तो बढ़ती जा रही हैं। जनता द्वारा चुनी सरकार सिर्फ एक आदमी के लिए ही काम कर रही है।
अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि अडानी दो नंबर से अमीरों की सूची में दो नंबर पर आ गए। 2014 में वे 609 वें स्थान से दूसरे स्थान पर आ गए। हिडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद जो तथ्य सामने निकलकर आए हैं। उसके बाद राहुल गांधी ने सदन में भी जांच की मांग उठाई, लेकिन पीएम मोदी चर्चा के जवाब में इस पर एक शब्द नहीं बोले। केंद्र सरकार ने अडानी के आगे सर झुका लिया है।
सीमेंट कंपनी विवाद पर अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस बदले की भावना से काम नहीं करती, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर दो सीमेंट कंपनियां बंद हो गई ऐसा क्यों हुआ है? अडानी व केंद्र सरकार को यह जवाब देना चाहिए।