IIT मंडी के बाद मेडिकल कॉलेज नेरचौक में रैगिंग, दो छात्राओं सहित 6 प्रशिक्षुओं पर कार्रवाई
ewn24news choice of himachal 16 Sep,2023 9:35 pm
15 सितंबर को कमेटी के संज्ञान में आया मामला
मंडी। हिमाचल में आईआईटी (IIT) मंडी के बाद अब श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में रैगिंग के मामले में छात्रों पर कार्रवाई हुई है। रैगिंग के आरोप में दो छात्राओं सहित छह वरिष्ठ प्रशिक्षुओं पर कार्रवाई हुई है।
इन्हें हॉस्टल से 6 महीने और शैक्षणिक सत्र से 3 माह के लिए निष्कासित कर दिया है। इन पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इनमें दो छात्राएं हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाली हैं। चार लड़कों में हरियाणा, हिमाचल और राजस्थान के प्रशिक्षु शामिल हैं।
बता दें कि मामला 15 सितंबर को संज्ञान में आया था। मामला संज्ञान में आने के बाद मेडिकल कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई। जांच में छह वरिष्ठ प्रशिक्षुओं की रैगिंग में संलिप्तता पाई गई।
मामले के अनुसार 12 सितंबर की रात को एमबीबीएस-2022 बैच के वरिष्ठ प्रशिक्षु देर रात को 2023 बैच के नए छात्रों के हॉस्टल में गए। वहीं, 14 सितंबर की रात को कन्या छात्रावास में भी कुछ वरिष्ठ प्रशिक्षु घुसे। करीब 20 प्रशिक्षुओं के साथ रैगिंग हुई।
गौरतलब है कि इससे पहले आईआईटी मंडी में रैगिंग का मामला सामने आया था।भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी (IIT Mandi) में सीनियर बैच के छात्रों ने फर्स्ट ईयर के छात्रों की रैगिंग की।
आरोपों के अनुसार सीनियर्स ने फर्स्ट ईयर के छात्रों को पार्टी के बहाने क्लास रूम में बुलाकर मुर्गा बनाया, मुंह दीवार की ओर करवाकर कई घंटे उनको खड़ा रखा साथ ही उनसे उठक-बैठक करवाई गई।
मामला अगस्त माह का है जिसकी शिकायत संस्थान के एंटी रैगिंग सेल में की गई थी। मामला सामने आने के बाद संस्थान ने 72 छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए 10 छात्रों को 6 महीने के लिए निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार घटना 11 अगस्त को हुई थी। आईआईटी मंडी (IIT Mandi) के निदेशक प्रोफेसर लक्ष्मीदत्त बेहरा ने 20 अगस्त को रैगिंग लेने वाले सभी छात्रों को एक मेल भेजा था।
इसमें इन छात्रों द्वारा रैगिंग का जिक्र किया गया था। संस्थान के मुताबिक विभिन्न संकाय के 72 छात्र दोषी पाए गए हैं। दोषी पाए गए कुछ छात्रों पर 15000-15000 रुपए जुर्माना भी लगाया गया है, वहीं कुछ छात्रों को निलंबित किया गया है।