कुल्लू : ससुर की जान लेने के बाद दामाद ने की खुदकुशी, दो दिन से था फरार
ewn24news choice of himachal 16 Nov,2023 5:02 pm
शाक्टी के जंगल में एक पेड़ से लटकी मिली बॉडी
सैंज। कुल्लू जिला की सैंज घाटी के निहारनी में ससुर की हत्या के आरोपी दामाद ने खुदकुशी कर ली है। आरोपी राम बहादुर 14 नवंबर की रात को हत्या के बाद से फरार चल रहा था।
गुरुवार सुबह शाक्टी के लोगों को आरोपी की बॉडी जंगल में एक पेड़ से लटकी हुई मिली। सूचना पाकर सैंज पुलिस मौके पहुंची और बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि निहारनी में दामाद पर ससुर की हत्या का आरोप लगा था। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि निहारनी बस अड्डे पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है।
सैंज पुलिस और स्थानीय प्रधान एमना देवी व पंचायत सदस्य मौके पर पहुंचे। इसी दौरान गाडा पारली पंचायत के पूर्व प्रधान बुध राम ने मृतक की पहचान अपने मामा 53 वर्षीय प्रेम सिंह निवासी धार सेरगा बडीजान तहसील निरमंड के तौर पर की।
बुध राम ने बताया कि उसका मामा प्रेम सिंह मंगलवार शाम को निहारनी में अपने दामाद नेपाली मूल के राम बहादुर के साथ देखा गया था। उन्होंने आरोप लगाया है कि राम बहादुर ने ही प्रेम सिंह की हत्या की है। आरोपी राम बहादुर फरार था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
स्थानीय लोगों से पता चला था कि मंगलवार शाम को करीब छह बजे प्रेम सिंह के साथ राम बहादुर निहारनी में मौजूद था।
स्थानीय लोगों के अनुसार मौके पर मौजूद साक्ष्यों के अनुसार राम बहादुर ने अपने ससुर को शराब पिलाकर डंडे व पत्थरों से पीटकर मारा है तथा मारने के बाद उसके शव को रगड़ कर एनएचपीसी डैम के पास पहुंचा दिया। शायद वह शव को डैम में फेंकने की कोशिश में था।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर प्रत्यक्षदर्शियों के बयान कलमबद्ध किए और हत्या का मामला दर्ज कर शव कब्जे में ले लिया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए। आरोपी की तलाश जारी थी इसी बीच आज उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला। पुलिस आगामी जांच में जुटी हुई है।