कांगड़ा : कुरुक्षेत्र के टूरिस्ट युवकों की करतूत, दुकानदार पर चाकू से हमला, टांडा में भर्ती
ewn24news choice of himachal 11 Jan,2024 3:45 am
बनखंडी में मां बगलामुखी मंदिर के पास का मामला
कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा जिला में हरियाणा कुरुक्षेत्र के चार टूरिस्ट युवकों ने दुकानदार पर चाकू और बेसबॉल बैट से हमला कर दिया। दुकानदार घायल हुआ है। दुकानदार को मेडिकल कॉलेज टांडा में भर्ती करवाया गया है। मामला दोपहर बाद करीब चार बजे का है।
बता दें कि कुरुक्षेत्र हरियाणा के चार युवक सफेद रंग की ऑडी में मैक्लोडगंज आदि घूम कर लौट रहे थे। दुकानदार विकास पुत्र सुरेंद्र कुमार थार में सवार होकर नौशहरा रोड से माता बगलामुखी मंदिर की तरफ जा रहा था।
माता बगलामुखी मंदिर के पास देहरा की तरफ जब वह नौशहरा लिंक रोड की तरफ से माता बगलामुखी मंदिर की तरफ मूड रहा था तो उसी वक्त उक्त युवक माता बगलामुखी की तरफ से देहरा की तरफ ऑडी में वहां पहुंचे।
वाहनों के पास को लेकर ऑडी में सवार युवकों और विकास के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी खूनी झड़प में बदल गई और एक टूरिस्ट युवक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। अन्य युवक ने बेसबॉल बैट से मारना शुरू कर दिया।
हमले में विकास घायल हो गया। बीच बचाव करते विकास के भाई को भी चोट लगी है। विकास को मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया।
मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना हरिपुर और पुलिस चौकी रानीताल से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने चारों टूरिस्ट युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवकों के पास से एक चाकू और बेसबॉल बैट बरामद किया है।
युवकों की पहचान मंजीत कुमार (30) पुत्र रविंदर कुमार निवासी ग्राम तंगोर तहसील शाहाबाद जिला कुरुक्षेत्र , हर्ष (20) पुत्र जसवन्त सिंह निवासी ग्राम जोगरा खेड़ा पो. धुमखेड़ी तहसील थानेसर जिला कुरुक्षेत्र , हर्ष (20) पुत्र करम सिंह निवासी ग्राम माजरी कलां पो, शांति नगर तहसील पेहवा जिला कुरुक्षेत्र, अजय तोमर (21) पुत्र स्व. चरण सिंह निवासी गांव तंगोर तहसील शाहाबाद जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा के रूप में हुई है। (कांगड़ा)
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news