औट टनल में बड़ा हादसा : HRTC बस, टैंपो और बाइक में टक्कर, दो घायल
ewn24news choice of himachal 14 Sep,2023 11:29 pm
मंडी। चंडीगढ़-मनाली एनएच पर औट टनल में गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ है। औट टनल में एचआरटीसी की बस, एक टैंपो और बाइक में बीच टक्कर हुई है। हादसे में दो युवकों के घायल होने की सूचना है जिनको अस्पताल में भर्ती किया गया है।
इनके अलावा बाकी लोगों को मामूली चोट आई है। हादसे में बस और बाइक को भारी क्षति पहुंची है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। हादसे से जुड़ी डिटेल जल्द ही आप तक पहुंचाएंगे जुड़े रहिए ewn24 news के साथ।