गद्दी छात्र कल्याण संघ प्रति वर्ष इस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करता है। इस तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में क्रिकेट, वॉलीबॉल, चैस, लूडो, सांप सीढ़ी, कैरम जैसी खेलों का आयोजन किया जाता है।
मुख्य अतिथि अर्जित सेन ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्हें खेलकूद में आगे अपना भविष्य बनाने की प्रेरणा दी। साथ ही कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।
HPU खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन क्रिकेट के तीन मैच हुए। पहला मैच सिकरीधार A और सिकरीधार B के बीच, दूसरा मैच चामुंडा 11 और भटियात 11 व तीसरा मैच हॉस्टलर 11 और शिवशक्ति के बीच खेला गया।
पहले मैच में सिकरीधार A ने जीत दर्ज की। दूसरे में भटियात ने बाजी मारी। तीसरा मैच में बारिश ने बाधा डाली।
हॉस्टलर 11 और शिवशक्ति के बीच मैच कल पूरा होगा। ये प्रतियोगिता अगले दो दिन और चलेगी। इसमें बाकी टीमें हिस्सा लेंगी और वॉलीबॉल के मैच भी खेले जाएंगे। (HPU)