धर्मशाला : टिप्पर से टकराई बाइक, सकोह निवासी युवक की गई जान
ewn24news choice of himachal 11 Jan,2024 12:58 am
हादसे में एक युवक घायल, जांच में जुटी पुलिस
धर्मशाला। कांगड़ा जिला के पुलिस स्टेशन धर्मशाला के तहत टिप्पर और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई है। वहीं एक युवक घायल है। हादसा शीला चौक के पास हुआ है।
बता दें कि आदर्श (25) पुत्र कुलदीप निवासी सकोह और अमन (26) पुत्र जगदीश निवासी सकोह बाइक (HP39E1513) पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। शीला चौक के पास टिप्पर (HP377998) के साथ बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में अमन की अस्पताल पहुंचने से पहले की मौत हो गई। वहीं, आदर्श घायल है। टिप्पर को सुरजीत पुत्र बरत्या राम निवासी चड़ी शाहपुर चला रहा था।
मामले की सूचना मिलने के बाद धर्मशाला पुलिस स्टेशन से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। हादसे की पुष्टि एसपी कांगड़ा ने की है।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news