हिमाचल : भुंतर में 5.15 ग्राम MDM और 14.57 ग्राम चिट्टे के साथ धरा युवक
ewn24news choice of himachal 14 Sep,2023 12:18 pm
जिया में गश्त के दौरान पुलिस टीम को मिली सफलता
भुंतर।हिमाचल के जिला कुल्लू के पुलिस स्टेशन भुंतर की टीम ने एक युवक से चिट्टा और एमडीएम (MDM) बरामद किया है। बता दें कि पुलिस थाना भुंतर की टीम कहुधार फोरलेन सड़क के पास जिया में गश्त पर थी। इस दौरान वहां से एक युवक गुजरा।
भुंतर पुलिस ने संदेह होने पर युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 5.15 ग्राम एमडीएम (मिथाइलीन डाइऑक्सी मथेथैमफेटामाइन) और 14.57 ग्राम चिट्टा पकड़ा गया। युवक की पहचान सूरज प्रकाश (35 वर्ष) पुत्र धर्म सिंह निवासी वार्ड नंबर 07, समीप गुरुद्वारा पारला भुंतर डाकघर व तहसील भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
आरोपी के विरुद्ध थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि एमडीएमए फिल्म नगरी मुंबई में बॉलीवुड पार्टियों में उपयोग में ज्यादा आता है। संभावना है कि इसकी सप्लाई मुंबई से ही हो रही है। मुंबई में यह यूरोप से तस्करी करके लाया जाता है।
एमडीएम कोकीन के बाद सबसे महंगा है। यह क्रिस्टल जैसा होता है और घुलनशील है। नशे के आदी युवा इसे विभिन्न तरीकों से सेवन करते हैं। यह नशा भी काफी खतरनाक है।
एक बार इसकी लत लग जाए तो फिर इससे छुटकारा पाना बहुत ही मुश्किल है। इससे जान भी जा सकती है। युवाओं से आह्वान है कि इस तरह के नशे या किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें।