बस के साइड के शीशे टूट गए
ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के चिंतपूर्णी में शुक्रवार सुबह एक निजी बस और सेना के ट्रक में टक्कर हो गई। भरवाईं-धर्मशाला नेशनल हाईवे पर किन्नू के पास ट्रक से साइड की टक्कर लगने से हादसा हुआ। हादसे में बस में सवार 7 लोगों को चोटें लगीं। इनमें से दो महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह करीब 11 बजे पेश आया है। आर्मी का ट्रक धर्मशाला की तरफ से आ रहा था। पंजाब ट्रांसपोर्ट की निजी करतार बस जालंधर से माता चिंतपूर्णी के दरबार में आ रही थी। हादसे के बाद बस के साइड के शीशे टूट गए और उस तरफ बैठे हुए लोगों को चोटें आई। इसके अलावा दुर्घटना में सड़क किनारे खड़ा बिजली का पोल भी टूट गया।
इसी दौरान चिंतपूर्णी के पुजारी परिवार के रिटायर्ड कॉलेज प्रवक्ता जीतलाल कालिया ने मानवता का परिचय देते हुए तुरंत घायल महिलाओं को अपनी गाड़ी से सिविल हॉस्पिटल चिंतपूर्णी पहुंचाया। हालांकि, कुछ देर बाद 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई और बाकी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
चिंतपूर्णी पुलिस भी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई। सब इंस्पेक्टर रमेश शर्मा ने बताया कि बस और ट्रक ड्राइवर के बयान पुलिस ने दर्ज कर लिए हैं। पुलिस जांच कर रही है। मामले में उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।