कुल्लू : खोखे में लगी आग, 80 वर्षीय बुजुर्ग जिंदा जला, दो ने भागकर बचाई जान
ewn24news choice of himachal 13 Feb,2023 12:36 pm
सारा सामान जलकर राख, करीब एक लाख का नुकसान
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में सोमवार तड़के दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां पर खोखे में भीषण आग लगने से 80 वर्षीय बुजुर्ग जिंदा जल गया वहीं, परिवार के दो सदस्यों ने भागकर जान बचाई। ये अग्निकांड सरवरी इलाके में हुआ है। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग तो बुझाई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
फायरमैन ठाकुर दास ने बताया कि कुल्लू के LIC भवन के साथ बने चादरनुमा खोखे में आग लगी। इसमें एक बुजुर्ग रहता था। उसके साथ परिवार के 2 और सदस्य भी रहते थे। जैसे ही आग भड़की बुजुर्ग जीतराम को बाहर निकलने का वक्त नहीं मिल पाया, जबकि खोखे में रह रहे अन्य व्यक्तियों ने भागकर अपनी जान बचाई।
फायरमैन ने बताया कि आग में जलकर सारा सामान भी जलकर राख हो गया। करीब एक लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। आग लगने की सूचना परिवार के सदस्यों ने ही दी। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।