कांगड़ा। जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शाहपुर के समीप सारनू में दो लोगों को चिट्टे के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात और गुरुवार तड़के जिला कांगड़ा पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बोलैरो कैम्पर (HP-53-9810) में सवार रामदास उर्फ रामु (उम्र 36 साल) पुत्र श्याम लाल निवासी वार्ड न0-10, गांव, डाकघर व तहसील बैजनाथ जिला कांगड़ा और राकेश उर्फ सोनू (उम्र 37 साल) पुत्र स्व0 सुरेश राणा निवासी गांव खलेट डाकघर ठाकुरद्वारा तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा के कब्जे से 50 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। साथ ही इनके कब्जे से 34,000 रुपए की नकदी भी बरामद की है।
दोनो आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ़्तार कर इनके विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। उपरोक्त अभियोग में आगामी पुलिस कार्रवाई नियमानुसार प्रगति पर है।
उपरोक्त आरोपी काफी लंबे समय से नशे के अवैध धन्धे में सक्रिय थे तथा लगातार पुलिस के निशाने पर थे । 15-16 अक्टूबर 2025 की रात जब ये बोलैरो कैम्पर (HP-53-9810) में चिट्टे की भारी खेप लेकर आ रहे थे तो जिला कांगड़ा पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शाहपुर के समीप सारनू में तत्परता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपियों को 50 ग्राम चिट्टा की भारी खेप तथा 34,000 रुपए की नकदी के साथ धर दबोचा।
इसके अतिरिक्त बोलैरो कैम्पर को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है। नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। आमजन से अपील है कि नशे के सौदागरों की सूचना तुरंत पुलिस को दें-आपकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। यह लड़ाई तभी जीती जा सकती है, जब पुलिस और समाज मिलकर इन अपराधियों के खिलाफ एकजुट हों।