हिमाचल में जेल वार्डर के भरे जाएंगे 91 पद, 12वीं पास कर सकेंगे आवेदन
ewn24news choice of himachal 18 Nov,2023 4:33 am
जल्द शुरू होने वाली है आवेदन प्रक्रिया
शिमला। हिमाचल जेल एवं सुधार सेवा विभाग (Himachal Prisons and Correctional Services Department) में वार्डर के 91 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 नवंबर के बाद शुरू होने वाली है। आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2023 होगी। आवेदन http://hpprisons.nic.inपर किए जा सकते हैं।
इन पदों में पुरुषों के लिए 77 और महिलाओं के लिए 14 पद हैं। शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है।
पुरुष वार्डर के पदों की बात करें तो बिलासपुर जिला के लिए 4, चंबा के लिए 6, हमीरपुर के लिए 5, कांगड़ा के लिए 17, किन्नौर के लिए एक, कुल्लू के लिए 5, मंडी के लिए 11, शिमला के लिए 9, सिरमौर के लिए 6, सोलन के लिए 7 और ऊना के लिए 6 पद हैं।
महिला वार्डर के पदों की बात करें तो कांगड़ा के लिए 3, मंडी और शिमला के लिए 2-2, बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, सिरमौर, सोलन व ऊना के लिए एक-एक पद है। आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल के लिए 200 और एससी/एसटी/ओबीसी/आईआरडीपी/बीपीएल/ईडब्ल्यूएस के लिए 50 रुपए लगेगा।
पुरुष वार्डर के पदों के सामान्य श्रेणी के लिए आयु सीमा 18 से 23, एससी/एसटी के लिए 18 से 25, एससी/एसटी (होमगार्ड) व सामान्य/ओबीसी (होमगार्ड) के लिए 20 से 28 और ओबीसी के लिए 18 से 25 वर्ष चाहिए।
महिलाओं के लिए सामान्य श्रेणी के लिए 18 से 23, ओबीसी (वार्ड ऑफ एक्स-सर्विसमैन) के लिए 18 से 25, एससी/एसटी के लिए 18 से 25, जनरल/ओबीसी (होमगार्ड) और एससी/एसटी (होमगार्ड) के लिए 20 से 28 वर्ष है।
पीईटी में 1500 मीटर दौड़ (पुरुष) व 800 मीटर (महिला) के लिए होगी। पुरुषों को 6 मिनट 30 सेकंड और महिलाओं के लिए 4 मिनट 15 सेकंड में पूरी करनी होगी।
हाई जंप 1.25 मीटर पुरुषों के लिए होगा और महिलाओं के लिए एक मीटर होगा। दोनों को तीन मौके मिलेंगे। बोर्ड जंप चार मीटर पुरुष और तीन मीटर महिलाओं के लिए होगा। इसमें भी तीन मौके मिलेंगे।