कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के गांधीनगर में शनिवार देर रात सड़क किनारे खड़ी 6 गाड़ियों में आग लग गई। इस अग्निकांड में 6 गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं। इसके अलावा साथ पार्क की गई गाड़ियों को भी थोड़ा नुकसान पहुंचा है।
आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। फिलहाल अभी तक कारणों का पता नहीं चला है।
स्थानीय निवासी कर्म सिंह ने बताया कि शनिवार रात को वह अपनी गाड़ी यहां पर पार्क कर अपने कमरे में चले गए थे, लेकिन उन्हें देर रात फोन आया कि वह अपनी गाड़ी यहां से हटा लें, क्योंकि यहां पर गाड़ियों में आग लग गई है।
जब वह मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वहां पर गाड़ियों में आग लगी हुई थी। उन्होंने तुरंत कुल्लू पुलिस को भी सूचित किया।
यह आग कैसे लगी इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस की टीम इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी चेक करेगी। गाड़ियों में आग लगने के चलते लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
वहीं, एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।