प्रथम श्रेणी प्रशांसा पत्र और नकद पुरस्कार की मंजूरी
केलांग। हिमाचल की
अटल टनल रोहतांग में तैनात 42
पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया है। यह सम्मान सार्वजनिक कर्तव्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और समर्पण के लिए दिया गया है। डीजीपी हिमाचल
संजय कुंडू ने जिला लाहौल स्पीति पुलिस कर्मियों और अटल टनल रोहतांग नॉर्थ पोर्टल यूनिट को प्रथम श्रेणी प्रशांसा पत्र और प्रत्येक कर्मचारी को 500 रुपए के नकद पुरस्कार को मंजूरी दी है।
जिला
लाहौल एवं स्पीति पुलिस के कुल 17 कर्मियों और अटल टनल रोहतांग नॉर्थ पोर्टल के कुल 25 कर्मियों को लोक कल्याण के प्रति उनके समर्पण और प्रतिबद्धता के लिए सम्मानित किया गया है।
बता दें कि टनल पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। काफी संख्या में
पर्यटक यहां आते हैं। इस बार बर्फबारी के दीदार को काफी संख्या में पर्यटक टनल रोहतांग पहुंचे। पर्यटकों की इच्छा भी पूरी है और 29 और 30 दिसंबर को बर्फबारी हुई है।
बर्फबारी में पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना सबसे बड़ी चुनौती होती है। अटल टनल रोहतांग में तैनात कर्मियों ने इस दायित्व को बसूबी निभाया है।
लाहौल स्पीति पुलिस ने सुनिश्चित किया कि अटल टनल रोहतांग के माध्यम से काफी संख्या में जिले में आने वाले पर्यटकों को सुखद, सुरक्षित और यादगार अनुभव मिले। विभिन्न बचाव अभियान भी चलाए हैं, जिससे शून्य से नीचे के तापमान में जिले में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।