पठानकोट-जालंधर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आया 20 वर्षीय युवक, गई जान
ewn24news choice of himachal 28 Sep,2023 11:51 pm
हादसे के समय ट्रैक के पास गड्ढा खोद रहा था मजदूर
इंदौरा। राजकीय रेलवे पुलिस थाना कांगड़ा की पुलिस चौकी कंदरोड़ी के समीप पठानकोट-जालंधर रेलवे ट्रैक पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया। यहां पर 20 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आने से जान चली गई। हादसा बेहद दर्दनाक था। युवक का सिर ट्रेन की चपेट में आने से कुचला गया। ट्रेन चालक ने दुर्घटना की सूचना स्टेशन मास्टर को दी।
स्टेशन मास्टर ने राजकीय रेलवे पुलिस चौकी कंदरोड़ी के प्रभारी विक्रमजीत सिंह को सूचित किया। वह मुख्य आरक्षी पवन कुमार, विनोद कुमार व आरक्षी सैम सिंह सहित घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान एसआई प्रवीण कुमार थाना प्रभारी कैंट पठानकोट भी मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए।
दुर्घटना पठानकोट-जालंधर रेलवे ट्रैक पर 103 किलोमीटर स्थान पर पेश आई है। जांच अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि युवक मजदूर था और हादसे के समय ट्रैक के पास गड्ढा खोद रहा था। इसी दौरान वह जम्मू-दिल्ली-गाजियाबाद ट्रेन की चपेट में आ गया।
मृतक की पहचान अरमान अली पुत्र अकबर अली निवासी गांव धीगरपुर मूलवान, जिला मुरादाबाद यूपी के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को सिविल अस्पताल नूरपुर भिजवा दिया है। पुलिस सीआरपीसी 174 के तहत कार्रवाई अमल में ला रही है।