हिमाचल में 4 एनएच सहित 130 सड़कें बंद, फागू में HRTC और निजी बसें फंसी
ewn24news choice of himachal 31 Jan,2024 1:54 pm
आज और कल के लिए जारी है ऑरेंज अलर्ट
शिमला। हिमाचल में आखिरकार मौसम ने करवट बदल ली है। लंबे इंतजार के बाद बारिश और बर्फबारी का सिलसिला भी शुरू हो गया है। प्रदेश में देर रात से बर्फबारी का सिलसिला जारी है। इसके कारण अटल टनल रोहतांग में 300 पर्यटक फंस गए हैं।
पुलिस सभी को रेस्क्यू करने में जुट गई है। पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। ताजा बर्फबारी के कारण 4 एनएच सहित 130 सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं। 395 बिजली लाइन भी ठप हो गई हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज और कल के लिए बारिश और बर्फबारी के ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाके बर्फ से लकदक हो गए हैं। शिमला के पास छराबड़ा, कुफरी और नारकंडा में बर्फबारी हो रही है। ताजा बर्फबारी से पर्यटक और स्थानीय लोग काफी खुश हैं। नए साल की पहली बर्फबारी के बाद शिमला-रामपुर हाईवे यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।
खड़ा पत्थर में तीन इंच बर्फबारी हो चुकी है। फागू के पास करीब 12 एचआरटीसी (HRTC) और प्राइवेट बसें फंस गई हैं। जनजातीय क्षेत्र चंबा जिला के पांगी, भरमौर , किन्नौर, लाहौल स्पीति में बर्फबारी के बाद लोग अपने घरों में दुबक गए हैं। बर्फबारी और बारिश ने किसानों-बागवानों को संजीवनी देने का काम किया है।