शिमला : हाटकोटी मंदिर के पास पब्बर नदी में नहाते हुए डूबा युवक
ewn24news choice of himachal 26 Jun,2023 10:29 pm
शिमला। जिला शिमला के हाटकोटी मंदिर के पास पब्बर नदी में नहाते हुए एक युवक डूब गया। हादसा सोमवार दोपहर बाद करीब तीन बजे हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर गहरे पानी में युवक की तलाश में जुट गई। देर शाम होमगार्ड की रेस्क्यू टीम ने जेसीबी की सहायता से युवक के शव को बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार ठियोग तहसील के गुठाण गांव से लोग देवता के साथ हाटकोटी मंदिर के लिए पैदल आए थे। सोमवार की दोपहर हाटकोटी पहुंचने पर सभी देवलू स्नान के लिए पब्बर नदी के तट पर पहुंचे।
इस दौरान पब्बर नदी में नहाते समय आर्यन ठाकुर (19) पुत्र राम लाल गुठाण, ठियोग फिसलकर गहरे पानी में गिर गया और डूब गया। इस घटना के समय युवक के पिता भी मौके पर ही मौजूद थे लेकिन बेटे को नहीं बचा पाए।
लोगों ने तुरंत पुलिस चौकी सरस्वती नगर में घटना की सूचना दी। सूचना के बाद दमकल व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। नदी की गहराई ज्यादा होने के कारण युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
मौके पर जेसीबी मशीन से पानी की गहराई को कम किया गया।एसडीएम जुब्बल राजीव सांख्यान ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और एक जेसीबी को पहले भेजा गया था।
इसके बाद एलएनटी को भेजा गया ताकि नदी के बहाव को बदल कर लापता युवक की तलाश की गई। युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। युवक चंडीगढ़ में पढ़ाई करता था।