शिमला : भाई की जगह पर रिक्रूटमेंट परीक्षा देने बैठा युवक, फिंगर प्रिंट ने फंसाया
ewn24news choice of himachal 18 Dec,2023 2:19 pm
डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल ने दर्ज करवाई शिकायत
शिमला। थाना न्यू शिमला के तहत डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल रिक्रूटमेंट की परीक्षा के दौरान एक व्यक्ति अपने भाई के स्थान पर परीक्षा देने पहुंच गया। इन शातिर भाईयों की चालाकी उस समय पकड़ी गई जब परीक्षा के दौरान चेकिंग की गई और उसके फिंगर प्रिंट मैच नहीं हुए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल रिक्रूटमेंट की परीक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल न्यू शिमला में रविवार को आयोजित की गई थी। परीक्षा में संदेश नाम के युवक की जगह पर उसका भाई पवन कुमार (28) बैठ गया। रूटीन चेकिंग के दौरान जब उसके फिंगर प्रिंट मैच नहीं तो इस बात का खुलासा हुआ। मामले की जानकारी तुरंत प्रिंसिपल राकेश चंदेल को दी गई।
प्रिंसिपल राकेश चंदेल ने तुरंत पुलिस को सूचना दी तो डीएसपी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। प्रिंसिपल राकेश चंदेल की शिकायत पर थाना न्यू शिमला में आईपीसी की धारा 419, 420 के तहत दोनों भाईयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।'
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news