कुल्लू से शिमला या चंडीगढ़ जाने के लिए इस मार्ग का कर सकते हैं प्रयोग
ewn24news choice of himachal 26 Aug,2023 2:03 am
छोटे वाहनों के लिए खुला है जलोड़ी जोत, आनी मार्ग
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू-मंडी वाया पंडोह व कुल्लू-मंडी वाया कमांद दोनों सड़कें भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से अभी भी बंद हैं। दोनों सड़कों पर यातायात बहाल करने के लिए संबंधित विभाग द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। दोनों सड़कें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं।
कुल्लू-मंडी सड़क बहाल होने में अभी समय लग सकता है। अगर किसी ने शिमला या चंडीगढ़ में अति आवश्यक कार्य के लिए जाना है तो वे छोटे वाहनों में वाया जलोड़ी जोत, आनी-शिमला होकर जा सकते हैं। उपरोक्त दोनों सड़कों के बहाल होने पर पुलिस द्वारा सूचना जारी कर दी जाएगी।