हिमाचल में कौन सा मार्ग अवरुद्ध कहां पर खुला है रोड, यहां पढ़ें डिटेल
ewn24news choice of himachal 11 Jul,2023 1:55 pm
शिमला। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण मार्ग अभी भी अवरुद्ध हैं। हम आपको जिलावार जानकारी दे रहे हैं कि कौन सा मार्ग अभी अवरुद्ध है और कौन सुचारू ---
ताजी अपडेट के अनुसार शिमला-मटौर नेशनल हाईवे (शिमला-धर्मशाला) वाया घाघस मार्ग मंगरोट के पास भूस्खलन के कारण बंद हो गया है। शिमला-मटौर नेशनल हाईवे को बहाल करने में 3 से 4 घंटे का समय लग सकता है। सभी वाहनों को वाया बिलासपुर भेजा जा रहा है।
जंगेशू के रास्ते परवाणू-कसौली-धर्मपुर सड़क हल्के के लिए साफ है। परवाणु से सोलन की ओर जाने वाले वाहनों को फिलहाल इस मार्ग पर डायवर्ट किया जा रहा है।
सोलन जिला में कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग कोटी के पास सिंगल लेन यानी एक तरफ से सुचारू है।
अपर सनवारा पेट्रोल पंप के पास सिंगल लेन में सुचारू है, दत्यार रोड में सिंगल लेन में सुचारू है।
चक्कीमोड़ में मार्ग केवल छोटे वाहन के लिए सिंगल लेन में सुचारू है।
मंडी जिला की डिटेल -
कुल्लू वाया कटौला-कमांद सड़क हल्के वाहनों के लिए खुली है।
कुल्लू से फोरलेन एनएच के माध्यम से मंडी की ओर आने वाले यातायात को पंडोह से गोहर-चैलचौक-बग्गी-सुंदरनगर लिंक रोड पर डायवर्ट किया जा रहा है क्योंकि पंडोह से मंडी के बीच सड़क बंद है।
नेशनल हाईवे चंडीगढ़-मनाली पंडोह के पास हुए लैंडस्लाइड को हटाने का राहत कार्य जारी है। भारी बारिश के चलते 2 दिन पहले 6 मिल नामक जगह के पास बड़ा लैंडस्लाइड हुआ है ।
सिरमौर जिला में पांवटा-शिलाई एनएच 707 गंगटोली और कच्ची ढांग के पास भूस्खलन के कारण अवरुद्ध है।
नाहन-सोलन एनएच 907ए संधनाघाट के पास भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गया है।
सतौन-रेणुका जी सड़क टिक्कर के पास भूस्खलन के कारण अवरुद्ध।
पांवटा-यमुनानगर मार्ग लाल ढांग के पास भूस्खलन के कारण अवरुद्ध।
हरिपुरधार-नोहराधार मार्ग अवरुद्ध। हरिपुरधार-रोहनाट मार्ग गुम्हरा के पास बंद।
राजगढ़-सोलन मार्ग भूस्खलन के कारण अवरुद्ध। राजगढ़-कैरी मार्ग भूस्खलन के कारण अवरुद्ध।
सिरमौर जिला की संपर्क सड़कें जगह-जगह भूस्खलन, चट्टानें गिरने आदि के कारण अवरुद्ध हैं। (3/3)
वहीं डोरियां वाला में फंसे हुए पांच व्यक्तियों में से एक बीमार व्यक्ति के पास ड्रोन की सहायता से दवाइयां पहुंचाई गई हैं।
किन्नौर जिला में सांगला से चित्तकुल मार्ग ब्रुआ में भूस्खलन के कारण अवरुद्ध है।
राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 को चौरा से कखस्थल तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए खोल दिया गया है।
एनएच-05 भूस्खलन के कारण चौरा, नाथपा, निगुलसरी और उर्नी ढांक के पास अवरुद्ध है।
एनएच-05 रिब्बा में मलबे के कारण अवरुद्ध है।
रुग्ती खड़ में बाढ़ आने के कारण रेशवाल गांव को जोड़ने वाला पूल बह गया है। घरों को ग्रामीणों द्वारा खाली किया जा रहा है। प्रभारी, पुलिस थाना सांगला कर्मियों के साथ मौके पर हैं।