इस नए फीचर के लिए यूजर्स को लेटेस्ट वर्जन ऐप स्टोर से डाउनलोड करना होगा
नई दिल्ली। आईओएस (ios) का लंबा इंतजार खत्म हो गया है। व्हाट्सएप (whatsapp) ने एक नया फीचर जारी किया है। इस फीचर के जारी होने के बाद आईफोन यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान मल्टी टास्किंग कर सकते हैं। बता दें कि पहले ऐसा नहीं हो पाता था।
वीडियो कॉल के दौरान किसी और ऐप को ओपन करने पर वीडियो रुक जाता था। इससे से यूजर्स को मल्टी टास्किंग में दिक्कत का सामना करना पड़ता था। अब आईफोन के लिए पीआईपी (pip) मोड जारी किया जा रहा है। इससे आप whatsapp वीडियो कॉल के दौरान दूसरे ऐप को भी ओपन करेंगे ते वीडियो पॉज नहीं होगा।
इस सुविधा के लिए क्या होगा करना
इस नए फीचर के लिए यूजर्स को लेटेस्ट वर्जन ऐप स्टोर से डाउनलोड करना होगा। लेटेस्ट वर्जन 23.3.77 डाउनलोड करने के बाद उपभोक्ता इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। अब सभी whatsapp के सभी यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान मल्टी टास्किंग का लाभ उठा सकेंगे। ऐंड्रॉयड में पहले से ही सुविधा थी और अब आईफोन में भी मिल गई है।
?feature=oembed" width="574" height="323" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen">