हिमाचल में आज और कल मौसम रहेगा खराब, बारिश-बर्फबारी के आसार
ewn24news choice of himachal 10 Feb,2023 5:12 pm
ऊंचाई वाले हिस्सों में आज भी हुई बर्फबारी
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। शुक्रवार को जिला लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू के ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी और मध्यवर्ती इलाकों में बारिश दर्ज की गई है। राजधानी शिमला में रुक-रुक कर बूंदाबांदी हो रही है। मौसम विभाग शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि प्रदेश में कल तक मौसम खराब रहने की संभावना है और 12 फरवरी से प्रदेश में मौसम साफ रहेगा।
संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि प्रदेश में लाहौल-स्पीति, किन्नौर व कुल्लू की चोटियों में बर्फबारी हुई है। लाहौल स्पीति के कोकसर में 41 सेंटीमीटर, किलोंग में 23 सेंटीमीटर व कोठी में 35 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है। प्रदेश में 12 फरवरी 16 फरवरी तक मौसम साफ बना रहेगा। उन्होंने बताया कि शिमला व कन्नौर में पिछले वर्षो की तुलना मे कम बर्फबारी हुई है। वहीं, प्रदेशभर में इस बार बारिश पिछली तुलना में माइनस 16 प्रतिशत कम है।