शिमला। हिमाचल में 15 अप्रैल को मौसम बिगड़ने की संभावना है। हालांकि, 14 अप्रैल तक मौसम शुष्क रहेगा और धूप खिलेगी। इससे गर्मी का प्रकोप बढ़ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की आज की अपडेट के अनुसार 15 अप्रैल 2023 से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। इसके प्रभाव से 15 अप्रैल से मौसम फिर करवट बदल सकता है। 15 अप्रैल को मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर के अधिकतर क्षेत्रों में एक -दो स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 16 और 17 अप्रैल को भी मौसम बिगड़े रहने का अनुमान है।