मां चिंतपूर्णी मंदिर में VIP दर्शन : 26 दिन में 40 लाख रुपए की आय
ewn24news choice of himachal 06 Sep,2023 7:26 pm
शिमला में मुकेश अग्निहोत्री ने दी जानकारी
शिमला। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने मां चिंतपूर्णी मंदिर में वीआईपी दर्शन के मामले में बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि चिंतपूर्णी मंदिर में माथा टेकने के लिए सिफारिश होती थी।
हर दिन मंदिर में दर्शन करवाने के लिए सिफारिश के फोन मंत्रियों, डीसी, मंदिर अधिकारी आदि को आते थे। लोग मंदिर तक गाड़ी ले जाने तक की सिफारिश लगवाते थे। इसके लिए एक काउंटर स्थापित कर दिया गया।
1100 रुपए की पर्ची कटवाओ और पांच लोग सुगम दर्शन करो। इसके लिए चार इलेक्ट्रिक कारों की व्यवस्था की है। इलेक्ट्रिक कारें मंदिर तक लेकर जाती हैं और लिफ्ट से मंदिर में जाकर दर्शन होते हैं और सुगम दर्शन हो रहे हैं।
व्यवस्था शुरू करने के 26 दिन में ही 40 लाख की आय मंदिर को हुई है। एक-एक दिन में आय 6-6 लाख भी पहुंच जा रही है। एक दिन में 500 परमिट जारी करने का ही निर्णय लिया है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि लोगों को सुगम दर्शन हो रहे हैं। ऐसे में अगर मंदिर की आय में बढ़ोतरी में हो रही है तो इसमें क्या गलता है।
बता दें कि मां चिंतपूर्णी मंदिर में सुगम दर्शन प्रणाली के तहत 1100 रुपए में मां के दर्शन की व्यवस्था शुरू की है। 1100 रुपए की पर्ची कटवाकर पांच लोग दर्शन कर सकते हैं।
इसमें चिंतपूर्णी बस स्टैंड के पास से इलेक्ट्रिक कार श्रद्धालुओं को मंदिर तक छोड़ेगी। इसके बाद लिफ्ट से जाकर माता के दर्शन किए जा सकते हैं। इस फैसले का काफी विरोध भी हुआ है। चिंतपूर्णी मंदिर के पुजारियों ने ही इसका विरोध किया था। मामला काफी सुर्खियों में रहा था।