विक्रमादित्य बोले- शिमला स्मार्ट सिटी में पैसों की बर्बादी की होगी जांच
ewn24news choice of himachal 30 Apr,2023 5:09 pm
पांच साल में सभी गारंटियों को करेंगे पूरा
शिमला। नगर निगम शिमला का चुनाव आज थम गया है। आखिरी दौर के प्रचार में दोनों दल पूरा जोर लगा रहे हैं। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य ने भी विपक्ष पर निशाना साधा और निगम में अब असल में डबल इंजन की सरकार बनने की बात कही है।
विक्रमादित्य ने पांच साल में सभी गारंटियों को पूरा करने के साथ ही स्मार्ट सिटी में पैसों की बर्बादी कीजांच करने को कहा है। विक्रमादित्य ने कहा कि एमसी में काबिज होने के बाद इसकी जांच की जाएगी।
विक्रमादित्य ने कहा कि जयराम डबल इंजन की बात करते थे, लेकिन कांग्रेस उनसे ज्यादा पैसा दिल्ली से मोदी सरकार से लेकर आएंगे और विकास का मॉडल हिमाचल में लेकर आएंगे। बता दें कि नगर निगम शिमला के चुनाव दो मई हो होने हैं। चुनाव प्रचार आज चार बजे से थम गया। अब उम्मीदवार घर-घर जाकर वोट मांग सकते हैं। दो मई चार बजे तक शराब और अन्य मादक पदार्थ के वितरण पर रोक रहेगी। नगर निगम शिमला के 34 वार्डों के लिए 149 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 34 वार्डों में 93,920 मतदाता हैं।