विक्रमादित्य बोले- सचिवालय को छोड़कर शिमला से सभी सरकारी दफ्तर शहर से हों बाहर
ewn24news choice of himachal 03 Sep,2023 4:16 am
स्थान को चिन्हित करके प्रशासनिक भवनों का निर्माण हो
शिमला। पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि राजधानी शिमला में आने वाले समय में सभी सरकारी दफ्तरों को शहर से बाहर करने की सख्त आवश्यकता हैं। केवल प्रदेश सचिवालय को ही शिमला में होना चाहिए। यह बात उन्होंने फेसबुक पेज पर पोस्ट डालकर कही है।
उन्होंने कहा कि शिमला के बाहर किसी स्थान को चिन्हित करके प्रशासनिक भवनों का निर्माण होना चाहिए जो शहर से कुछ ही दूरी पर हों, ताकि प्रदेश भर से आए लोगों तथा गाड़ियों का कंजेस्शन शिमला में ना हो।
कुछ चीजों पर हमें गहन चिंतन और मंथन करने की आवश्यकता है और समय रहते हुए उसे अमल में लाने की दृढ़ संकल्प और राजनीतिक इच्छाशक्ति के साथ दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अमलीजामा पहनाने की जरूरत है।
शिमला पहाड़ों की रानी है और यहां की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाने की आवश्यकता है। हम नहीं कह रहे हैं कि तुरंत लिए जा सकेंगे, मगर उसके लिए लॉग टर्म प्लान बनाने की जरूरत है, ताकि हम आगामी 20 साल की प्लानिंग के साथ आगे चल सकें।