हमीरपुर : अणु जाने वाले मुख्य मार्ग सहित ये तीन सड़कें बंद-जानें कारण
ewn24news choice of himachal 30 Sep,2023 1:00 am
मरम्मत कार्य के चलते लिया फैसला
हमीरपुर।हिमाचल के हमीरपुर जिला मुख्यालय से अणु की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग की मरम्मत के कारण इस मार्ग पर वाहनों आवाजाही पहली अक्तूबर तक बंद कर दी गई है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए हमीरपुर डीसी हेमराज बैरवा ने बताया कि मरम्मत कार्य को अतिशीघ्र एवं सुचारू रूप से पूरा करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान हमीरपुर शहर से अणु की ओर जाने या अणु से आने वाले वाहन डांग क्वाली से आवाजाही कर सकते हैं। जबकि, मट्टनसिद्ध की ओर से आने वाले वाहन बाईपास से पक्का भरो होते हुए अणु की ओर जा सकते हैं।
वहीं, सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य के चलते मोहीं-टौणीदेवी-दरकोटी सड़क पर यातायात एक से 15 अक्टूबर तक बंद रहेगा। इस संबंध में भी डीसी हेमराज बैरवा ने आदेश जारी किए हैं। सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य के चलते हमीरपुर-बराड़बल्ह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही 10 अक्टूबर तक बंद की जा रही है।
इस अवधि के दौरान क्षेत्र के वाहन चालक अणु या बड़ू होकर बराड़बल्ह की ओर आवाजाही कर सकते हैं। डीसी हेमराज बैरवा ने इस दौरान सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।