NH-5 पर बिगड़ा बैलेंस, सड़क से लुढ़की गाड़ी, चंबा के युवक की मौत
ewn24news choice of himachal 27 May,2023 7:18 pm
रामपुर की तरफ जा रहा था चालक, टापरी के पास हुआ हादसा
रिकांगपिओ। किन्नौर जिला में राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 (NH-5) पर टापरी के पास एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां पर एक कैंटर सड़क से लुढ़कर सतलुज के किनारे जा गिरा। हादसे में चालक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान अनूप कुमार (22) पुत्र केवल सिंह निवासी गांव नरोला, तहसील भठियात व जिला चंबा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को चालक अनूप कुमार कैंटर (एचपी 11-5611) लेकर रामपुर की तरफ जा रहा था कि टापरी के आगे जेएसडब्ल्यू के एडिट 4 के पास NH-5 पर अचानक उसका बैलेंस बिगड़ गया और कैंटर सड़क से करीब 40 फीट नीचे सतलुज नदी के किनारे जा गिरा। इस हादसे में चालक अनूप गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस थाना टापरी थाना से एएसआई सुशील कुमार पुलिस टीम के साथ व जेएसडब्ल्यू कंपनी से परियोजना सुरक्षा प्रमुख व बांध सुरक्षा अधिकारी नितिन गुप्ता टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे। तब तक मौके पर स्थानीय लोग भी एकत्रित हो चुके थे।
लोगों की सहायता से कैंटर से बाहर गंभीर रूप से घायल पड़े चालक को जेएसडब्ल्यू अस्पताल शोलटू पहुंचाया, जहां उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ रैफर कर दिया गया लेकिन जख्मों के ताव न सहते हुए चालक न दम तोड़ दिया। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। गाड़ी में चालक के अलावा और कोई नहीं था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगामी जांच में जुट गई है।