हमीरपुर व बिलासपुर जिला में भरे जा रहे खाली पद : रिटायर्ड पटवारी और कानूनगो करें आवेदन
ewn24news choice of himachal 29 Dec,2023 5:12 pm
65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए आवेदक की आयु
हमीरपुर/बिलासपुर। हमीरपुर और बिलासपुर जिला में खाली पदों के लिए रिटायर्ड पटवारी और कानूनगो से आवेदन मांगे गए हैं।
हमीरपुर जिला में खाली चल रहे पटवारियों के 20 पदों और कानूनगो के 8 पदों पर सेवानिवृत्त पटवारियों तथा कानूनगो की सेवाएं ली जाएंगी। इन पदों के लिए पात्र रिटायर्ड पटवारी-कानूनगो से 16 जनवरी तक उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि आवेदक की आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, उसने राजस्व विभाग की किसी भी विंग में कम से कम 5 वर्ष तक सेवाएं दी हों तथा उसके खिलाफ किसी भी तरह की विभागीय या अनुशासनात्मक जांच लंबित नहीं होनी चाहिए। चयनित रिटायर्ड कानूनगो को 30 हजार रुपए मासिक और रिटायर्ड पटवारी को 25 हजार रुपए मासिक मानदेय दिया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के विभिन्न पटवार वृत्तों और कानूनगो वृत्तों में राजस्व संबंधित कार्यों को तेजी से निपटाने तथा आम लोगों को राहत प्रदान करने के लिए सेवानिवृत्त कानूनगो और पटवारियों की सेवाएं लेने का निर्णय लिया गया है।
अधिक जानकारी के लिए उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर में संपर्क किया जा सकता है। जिला हमीरपुर की वेबसाइट hphamirpur.nic.in पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध है।
उधर, उपायुक्त बिलासपुर कार्यालय में पटवारी व कानूनगो के खाली पदों के लिए पारिश्रमिक आधार पर सेवानिवृत्त पटवारी व कानूनगो को पुनर्नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि सेवानिवृत्त पटवारी अथवा कानूनगो 8 जनवरी से पहले अपने आवेदन उपायुक्त कार्यालय को भेजें।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी जिला बिलासपुर की वेबसाइट hpbilaspur.nic.in पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि यह नियुक्तियां पारिश्रमिक के आधार पर होगी।
इसके लिए आयु सीमा 29-12-2023 तक 65 वर्ष से अधिक न हो। कानूनगो के लिए देय भत्ता 30 हजार एवं पटवारी के लिए 25 हजार होगा। वेबसाइट पर सभी जानकारियां उपलब्ध हैं।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news