Breaking News

  • फतेहपुर में खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाई, पुलिस और ITBP का फ्लैग मार्च
  • बिलासपुर : डीसी आबिद हुसैन सादिक ‘कहलुर गौरव अवॉर्ड 2025’ से सम्मानित
  • कांगड़ा : सुन लें गुरु जी, प्रदर्शन के अनुरूप लिखी जाएगी एसीआर
  • ऊना जिला के दो जुड़वां और दो अन्य सगे भाइयों ने पास किया ग्राउंड टेस्ट
  • हिमाचल लोक सेवा आयोग ने जेओए का ये फाइनल रिजल्ट किया घोषित
  • अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी : 27 फरवरी को निकाली जाएगी पहली जलेब
  • Breaking : हिमाचल : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ी अपडेट
  • स्वात फ्रेंच किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता : हिमाचल के चार खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल
  • हिमाचल में दो दिन मौसम खराब रहने का अनुमान, फिर खिल सकती है धूप
  • हरिपुर : 44500 रुपए भेजने थे अमृतसर, गलती से मोगा कर दिए सेंड- फिर क्या हुआ-जानें

हिमाचल कैबिनेट : शिक्षकों सहित इन पदों पर भर्ती को मंजूरी, महंगे होंगे तंबाकू उत्पाद

ewn24 news choice of himachal 12 Dec,2024 6:13 pm


    पांच प्रतिशत एलडीआर कोटा शामिल को मंजूरी


    शिमला। हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक में सैनिक कल्याण विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 26 पदों को भरने का निर्णय लिया गया। शिक्षा विभाग में पंजाबी भाषा अध्यापकों के 17 तथा उर्दू भाषा अध्यापकों के 14 रिक्त पदों को भरने को भी मंजूरी दी गई। 


    हिमाचल में नई पंचायतों का होगा गठन, इतने वोटर होना जरूरी- डिटेल में पढ़ें 


    कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कैबिनेट ने तंबाकू उत्पादों पर रोड टैक्स को 4.50 रुपये प्रतिकिलो से बढ़ाकर 6.75 प्रतिकिलो करने का निर्णय लिया।

    कैबिनेट ने उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के नेतृत्व में होम स्टे के संचालन पर मंत्रिमंडलीय उप-समिति की सिफारिशों को मंजूरी देते हुए हिमाचल प्रदेश होम स्टे नियम-2024 को अधिसूचित करने का निर्णय लिया। नए प्रावधानों के अनुसार हिमाचलियों को प्राथमिकता दी जाएगी।


    हिमाचल कैबिनेट : खनन रक्षक नियुक्त को आयु सीमा तय, गेस्ट टीचर पॉलिसी को मंजूरी 


    हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, स्थानीय निकायों या किसी अन्य विभाग से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त करने की आवश्यकता नहीं होगी। हालांकि, उचित मल निकासी और कचरा निपटान तंत्र अनिवार्य होंगे। इसके अलावा, होम स्टे इकाइयों में वर्षा जल संचयन प्रणालियों की स्थापना को प्रोत्साहित किया जाएगा।

    बैठक में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में जल विद्युत क्षेत्र पर उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की गई। इन प्रावधानों के अंतर्गत सरकार 25 मेगावाट तक की उन परियोजनाओं को पुनर्जीवित करने के लिए एक नीति का आकलन और निर्माण करेगी, जिनमें कोई प्रगति नहीं हुई है। 


    हिमाचल में इन पदों पर निकली भर्ती, 6 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन 



    वर्तमान में प्रदेश में इस तरह की 700 से अधिक रुकी हुई परियोजनाएं हैं। कैबिनेट ने महर्षि वाल्मीकि कामगार आवास योजना-2024 को मंजूरी प्रदान की। इसके तहत 2.5 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले वाल्मीकि समुदाय के सफाई कर्मचारियों को घर बनाने के लिए तीन लाख रुपये कि वित्तीय सहायता दी जाएगी।

    मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना-2023 के अंतर्गत गृह निर्माण के लिए वित्तीय सहायता राशि 1.5 लाख रुपये से बढ़ाकर तीन लाख रुपये करने को स्वीकृति प्रदान की। 

    सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में दक्षता बढ़ाने के लिए कैबिनेट ने सैद्धांतिक रूप से स्वास्थ्य सेवा निदेशालय और चिकित्सा शिक्षा निदेशालय के मध्य नर्सिंग, पैरामैडिकल, मिनिस्ट्रियल और गैर-मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों के सामान्य कैडर के विभाजन को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की। इन कर्मचारियों को अपने पसंदीदा कैडर का चयन करने के लिए 30 दिन का समय दिया जाएगा।


    कांगड़ा : नूरपुर रोड से बैजनाथ पपरोला के लिए इस दिन दौड़ेगी ट्रेन, शेड्यूल हुआ जारी



    बैठक में हिमाचल प्रदेश जिला खनिज फाउंडेशन (डीएमएफ) ट्रस्ट नियम-2016 में संशोधन करने का निर्णय लिया गया। संशोधन में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित क्षेत्रों का स्पष्ट समीकरण शामिल है और स्थानीय समुदाय को लाभान्वित करने के लिए सीधे प्रभावित क्षेत्र का दायरा पांच किलोमीटर से बढ़ाकर 15 किलोमीटर कर दिया गया है। 

    इसके अलावा, डीएमएफ फंड का उपयोग कम से कम 70 प्रतिशत विशेष रूप से प्रभावित क्षेत्रों में किया जाना अनिवार्य किया गया है, जिसमें से 70 प्रतिशत फंड उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को आवंटित किया जाना चाहिए।

    कैबिनेट ने चंबा जिले की पांगी घाटी में बिजली आपूर्ति के लिए थिरोट से किलाड़ तक 45.48 करोड़ रुपये की लागत से 33 केवी की नई लाइन के निर्माण के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को मंजूरी प्रदान की।


    हिमाचल : शीतलहर की चपेट में कांगड़ा सहित ये चार जिले, जानें मौसम अपडेट



    निविदा प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने तथा कार्यों का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित करने के लिए मंत्रिमंडल ने लोक निर्माण विभाग में निविदा सूचना के ऑनलाइन प्रकाशन के समय को 10 दिन से घटाकर सात दिन, सहायक अभियंता/अधिशासी अभियंता द्वारा जारी किए जाने वाले स्वीकृति पत्र का समय 20 दिन से घटाकर 12 दिन, अधीक्षण अभियंता द्वारा जारी किए जाने वाले स्वीकृति पत्र को 27 दिन से घटाकर 17 दिन तथा मुख्य अभियंता द्वारा जारी किए जाने वाले स्वीकृति पत्र के समय को 30 दिन से घटाकर 22 करने का निर्णय लिया है।


    अग्निवीर भर्ती : अणु में फिजिकल टेस्ट 17 से 24 जनवरी तक  



    बैठक में प्रदेश में सूखे और क्षतिग्रस्त पेड़ों के निस्तातंरण के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) लागू करने को मंजूरी दी। इस निर्णय का उद्देश्य सड़कों के किनारे गिरे हुए या क्षतिग्रस्त पेड़ों को तुरन्त हटाना तथा उनका प्रबंधन सुनिश्चित करना है। कैबिनेट ने प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने, लागत को कम करने और स्कूल, अस्पताल, सड़क आदि जैसी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए डीएफओ को 50 पेड़ों तक के लॉट्स का प्रबंधन करने की शक्तियां प्रदान करने का निर्णय लिया।

    बैठक में शिमला जिले के सुन्नी में एक नया उपमंडलाधिकारी कार्यालय (नागरिक) खोलने और संचालन के लिए आवश्यक पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया। सिरमौर जिले के कोटा पाब, हलाहां, थोटा जाखल, उतरई, नाया पिंजौड़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने तथा इनके संचालन के लिए आवश्यक पदों को सृजित कर भरने की स्वीकृति प्रदान की। जिला लाहौल-स्पीति के केलांग पुलिस थाना के अन्तर्गत सरचू में स्थाई पुलिस चौकी खोलने का निर्णय लिया गया है।

    बैठक में कैबिनेट सब कमेटी की सिफारिशों के अनुसार सीधी भर्ती में एसएमसी अध्यापकों (पीजीटी/डीपीई) के लिए पांच प्रतिशत एलडीआर कोटा शामिल करने को मंजूरी प्रदान की गई, जिसे शिक्षा विभाग के भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में शामिल किया जाएगा।  शिक्षा विभाग में 11 वर्ष की दैनिक एवं अंशकालिक सेवा पूरी कर चुके लगभग 928 अंशकालिक जलवाहकों की सेवाओं को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पद पर नियमित करने का निर्णय लिया गया है।

    बैठक में नर्सरी कक्षा एवं कक्षा-1 में दाखिले के लिए आयु सीमा को राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली-2020 के तहत लागू करने का निर्णय लिया गया है। 


    हिमाचल के जुड़ी हर बड़ी खबर पाएं अपने फोन पर, जुड़िए हमारे WhatsApp ग्रुप के साथ 




    बिलासपुर में जश्न के दौरान भड़कीं प्रतिभा सिंह, क्या हुई वजह जानें  



    बिलासपुर कांग्रेस सरकार जश्न : मुख्यमंत्री सुक्खू ने किया 6 नई योजनाओं का शुभारंभ



    हिमाचल : चपरासी के पदों के लिए 10वीं जरूरी, न फीस और न ही परीक्षा



    हिमाचल लोक सेवा आयोग ने इन 200 पदों पर शुरू की भर्ती, जानें डिटेल



    मारुति सुजुकी में नौकरी का मौका : ITI मंडी में इंटरव्यू, 33 हजार रुपए सैलरी  



    हमीरपुर : रेलवे गेटकीपरों के लिए भूतपूर्व सैनिकों की भर्ती, 35 हजार तक सैलरी  



Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather